हरिद्वार के एक क्षेत्र में कुंभ कार्य न होने से लोगों में पनप रहा असंतोष




नवीन चौहान
हरिद्वार में कुंभ के कार्य तेजी से हो रहे हैं। लेकिन कई क्षेत्र निवासी अपने क्षेत्रों में गंगा घाट, पुल, भूमिगत बिजली लाइन आदि न बिछाए जाने से नाराज हैं। संत बाहुल्य उत्तरी हरिद्वार में मेला प्रशासन द्वारा कुंभ मेला निधि से कराए जाने वाले कार्यो में उपेक्षा किए जाने की विरोध में कांग्रेस नेताओं ने महानगर महासचिव आकाश भाटी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दूधियाबंद्ध एक नंबर घाट सप्तसरोवर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। आकाश भाटी ने मेला प्रशासन पर उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मेला प्रशासन ने अगर उपेक्षा पूर्ण रवैया ना सुधारा तो शीघ्र ही कुंभ मेला नियंत्रण कक्ष सीसीआर टावर का घेराव कर क्रमिक अनशन का दौर प्रारंभ किया जाएगा।
आकाश भाटी ने कहा कुंभ मेला अधिकांशतः उत्तरी हरिद्वार में भरता है जोकि संत और आश्रम परंपरा बाहुल्य है वहां पर विकास कार्यों के नाम एक भी ईंट मेला प्रशासन ने नहीं लगाई। न तो सप्तसरोवर के घाटों का सौंदर्यीकरण किया गयाऔर न ही संपर्क मार्गों की हालत सुधारी गई। पूरा सप्त सरोवर भूपतवाला क्षेत्र विकास की बाट जोहने का काम कर रहा है। युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल और कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा सप्त सरोवर भागीरथी बिंदु से लेकर गीता कुटीर तपोवन तक गंगा के किनारे बने तटबंध की हालत बहुत खस्ता है। यहां पर पथ प्रकाश की कोई व्यवस्था है और ना ही तटबंध का डामरीकरण किया गया। पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुधार नहीं किया। घाटों की व्यवस्था सुधारने के नाम पर लाखों रुपये का फंड ठिकाने लगाया जा रहा है। घाटों पर ना तो रेलिंग लगाई गई ना ही कोई रंग रोगन का काम हुआ। इस मौके पर महिला नेत्री ज्ञानवती निषाद, सनी मल्होत्रा, पार्षद महावीर वशिष्ठ, दिनेश खड़का, शिवम गिरि, निषाद, नितिन शर्मा, शिवकुमार राजपूत, शरत शर्मा, तरुण सैनी, शुभम जोशी, नीरज पाल, मुकेश मनोरी, विक्रांत भारद्वाज, रवि तोमर, वेदांत उपाध्याय, पूनम देवी, आदेश देवी, प्रमिला देवी, पुनीता देवी, रेखा कुमारी, सुमन तोमर, शशि कुमारी, डोली देवी, फूलमती देवी आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *