हरिद्वार में दो शराब तस्करों के साथ एक जुआ खेलते हुए पकड़ा




Listen to this article

गगन नामदेव
नगर कोतवाली पुलिस का नशाखोरी और गैर कानूनी कार्य करने वालों पर शिकंजा जारी है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने दो शराब तस्करों को और एक व्यक्ति को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। सभी को जेल भेज दिया।
अवैध शराब के साथ इन्हें पकड़ा
— आशीष उर्फ कोले पुत्र स्वर्गीय टोला कुमार निवासी खंदरावली थाना किठौर जिला मेरठ यूपी को 24 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है। उसे मायापुर में टंकी नंबर 6 से पकड़ा।
— अभिषेक पुत्र जितेंद्र निवासी राम विहार गली नंबर—6 हरिपुर कलां थाना रायवाला देहरादून को विजय लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट सप्तऋषि के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास 24 पव्वे मिले।
जुआ में इसे पकड़ा
सचिन त्यागी पुत्र वेद प्रकाश निवासी निर्मला सराय को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा पर्ची और 730 रुपये बरामद किए।
पुलिस टीम में यह रहे मौजूद
उप निरीक्षक संजीत कंडारी, उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, हेड कांस्टेबल कांता प्रसाद, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, विक्रम, सुनील का सहयोग रहा।