हरिद्वार में एक व्यक्ति की ठंड से मौत, सड़क पर अकड़ा हुआ मिला शव




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में एक व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गई। मृतक का शव बुरी तरह अकड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि सलेमपुर तिराहे के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में मृतक की पहचान बब्लू आयु 50 साल पुत्र विरेंद्र निवासी श्यामपुर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि बब्लू करीब 5 साल से घर नहीं आया था। वह सड़क पर घूमता रहता था। कभी भीख मांगकर तो कभी मजदूरी करके शराब के पैसे जुटाता था। संभवतया उसकी मौत ठंड लगने से हुई है। हालांकि उसका शव कंबल में लिपटा हुआ मिला था। पुलिस हार्ट अटैक होने से भी इंकार नहीं कर रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा।