कोरोना थमा और कुंभ हुआ भव्य तो हरिद्वार में चलेंगी 50 ट्रेनें




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण फैलने से रुक गया और कुंभ—2021 हुआ भव्य तो रेलवे विभाग पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतरेगा। कुंभ—2021 में 50 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा ज्वालापुर, मोतीचूर रेलवे स्टेशन के साथ अन्य स्टेशनों पर व्यवस्था की जाएगी।
कुंभ—2021 कार्यो का निरीक्षण करने आए उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि संशाधनों का पूरा इस्तेमाल कर समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। ट्रेनों के संचालन पर उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति के अनुसार ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। स्थिति सामान्य रहती है तो 50 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। कोविड को लेकर यदि स्थिति बिगड़ती है तो सिर्फ रिजर्वेशन वाली ट्रेनों का संचालन ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते शारीरिक दूरी व अन्य नियमों का पालन किया जाना बेहद जरूरी है। कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन हो सके । ट्रेनों के संचालन में इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। दौरे पर हरिद्वार आए जीएम ने रुड़की और ज्वालापुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। जीएम ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। ज्वालापुर स्टेशन के निर्माण कार्य देखे और रुड़की स्टेशन पर आटो थर्मल स्कैनर का उद्घाटन किया। इस दौरान एजीएम चंद्र लेखा मुखर्जी, मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश, एडीआरएम इंफ्रा एनएन सिंह, प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे।