मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार को ​दिए दो बिजलीघर




Listen to this article


नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार शहर के निवासियों को दो बिजलीघरों की सौगात दी है। इससे शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों में बिजली 24 घंटे सुचारू होगी और इससे लो वोल्टेज की समस्या भी नहीं होगी। बिजली घर जगजीतपुर में शिवडेल स्कूल के पीछे एसएम पब्लिक स्कूल के बराबर में बनाया गया है और दूसरा अलकनंदा घाट के पास है। हालांकि अलकनंदा वाले बिजलीघर का लोकार्पण वे सीसीआर में बैठक करने के बाद करेंगे। सीसीआर में बैठक कर वे कुंभ—2021 के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा, कोविड—19 से बचाव के इंतजाम, यातायात व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे। सीसीआर में बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांवड़ पटरी के बाद रानीपुर झाल स्थित सेतु, बैरागी कैंप में निर्माणाधीन चार सेतु, मातृसदन आश्रम के पास सेतु, आस्था पथ, भूपतवाला स्थित सूखी नदी सेतु आदि के साथ हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।