नवीन चौहान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब सड़क के बजाय हैलीकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे। वे भल्ला कॉलेज स्टेडियम में दोपहर एक बजे उतरेंगे। इसके अलावा उनके अन्य कार्यक्रमों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है। पहले उनका आगमन जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उतरकर सड़क से होते हुए हरिद्वार में आने का था, लेकिन अब वे हैलीकॉप्टर से हरिद्वार आएंगे।
शांतिकुंज में वे दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे। शांतिकुंज में वे दोपहर 3 बजे तक रहेंगे। इसके बाद वे निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार में पहुंचेंगे। करीब एक घंटे तक अखाड़ा परिषद के संतों के साथ बैठक करेंगे। शाम 4 बजे से 5 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। शाम पांच बजे वे हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होंगे। 6 बजे तक हरकी पैड़ी पर रहेंगे। इसके बाद 6.10 बजे गेस्ट हाउस मेें चले जाएंगे। वहीं, हरिद्वार के पदाधिकारियों ने उनके स्वागत कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां की हुई हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब सड़क के बजाय हैलीकॉप्टर से आएंगे हरिद्वार, ये हैं कार्यक्रम




