जेपी नड्डा के कार्यक्रम को बताया holiday, काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध




जोगेंद्र मावी
हरिद्वार पहुंच रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को कांग्रेस नेताओं ने हॉलीडे कार्यक्रम बताया है। उनके कार्यक्रम का विरोध करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने दोपहर को एक बजे दूधाधारी चौक पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को काले झंडे दिखाने का निर्णय लिया है। काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी का चंडीचौक पर हैं और महानगर महासचिव आकाश भाटी के नेतृत्व में दूधाधारी चौक पर होगा।
युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंजीनियर रवि बहादुर ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में चार दिन हॉलीडे मनाने के लिए आ रहे हैं। लेकिन उन्हें दिल्ली में किसान नहीं दिख रहे हैं। किसानों को 9वां दिन हो गया हैं। किसान भूखे प्यासे अपने हितों की मांग को लेकर खुले आसमान में बैठे हैं। प्रदेश में हॉलीडे मनाने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से किसानों की मांगे मनवाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की कतई चिंता नहीं है। देश में बेरोजगारी चरम पर है। कोरोना के नाम पर देश को लूटने का काम किया है। रवि बहादुर ने कहा कि तमाम मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का विरोध करने का निर्णय लिया है। गुरजीत लहरी और आकाश भाटी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को काले झंडे दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *