नवीन चौहान
किसान आंदोलन के तहत भारत बंद कराने उतरे किसानों के साथ राजनैतिक संगठनों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने को हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस मैदान में उतरे रहे। उन्होंने हरिद्वार शहर, बहादराबाद, पथरी, लक्सर, रुड़की, भगवानपुर से लेकर नारसन तक पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखी।
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने 8 दिसंबर को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए हेतु भ्रमण किया गया। जनपद के नगर क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात एसएसपी ने रुड़की कंट्रोल रूम से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। साथ ही समस्त थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसएसपी सैंथिल अबुदई ने हरिद्वार की कानून व्यवस्था पर रखी पल—पल की नजर



