हरिद्वार में किसान के बेटे ने दुकान नहीं की बंद, व्यापारियों से मिला पूरा सहयोग, देखें वीडियो





जोगेंद्र मावी
हरिद्वार में किसान के बेटे ने अपनी दुकान बंद नहीं की, जबकि क्षेत्र के पुराने सभी व्यापारियों ने किसानों के भारत बंद के सहयोग में अपनी दुकानें बंद कर दी। दुकान बंद कराने पहुंचे किसान और नेताओं ने जब उससे भी दुकान बंद करने का आग्रह किया तो किसान के बेटे ने सुरक्षा में पुलिस की मद्द ली।
दिल्ली के आंदोलन में हरिद्वार के किसानों और मुख्यतया कांग्रेस के नेताओं ने भारत बंद में पूरा सहयोग किया। कांग्रेस नेताओं ने जटवाडा पुल से एकत्रित होकर बाजारों को बंद कराने का काम शुरू किया। वे जटवाड़ा पुल से पुराना बाजार, कस्साबान, कटहरा बाजार, रेल चौकी बाजार, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने के समस्त बाजारों को बंद करा दिया। लेकिन जब वे गोल गुरूद्वारे के सामने बाजार में पहुंचे तो नव दुर्गा बाजार के अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता भाजपा के पूर्व पार्षद रवि धींगड़ा ने अपने प्रतिष्ठान के साथ आसपास के प्रतिष्ठानों को बंद कराने का विरोध किया। इस दौरान उनकी कई नेताओं से झड़प भी हुई। रवि धींगड़ा ने कहा कि कुछ नेता अपनी राजनी​ति चमकाने के लिए व्यापारियों को परेशान कर रहे है। यहां से किसान जब आगे बढ़े तो एक पेंट की दुकान को बंद कराने के लिए पहुंच गए। लेकिन उसने बंद नहीं की। केबी ट्रेडर्स के संचालक स्वदेश चौधरी ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की मद्द ली। इससे भारत बंद करा रहे किसान और नेता आगे बढ़ गए। स्वदेश चौधरी ने कहा कि भारत बंद का कोई औचित्य नहीं था, जब केंद्र सरकार के मंत्री लगातार किसानों से वार्ता कर रहे हैं, लेकिन किसानों ने आंदोलन को राजनीति का रूप दे दिया है। यदि दुकान बंद कर दिए जाने से किसानों का आंदोलन सफल हो जाता है तो वह दुकान बंद करने को तैयार है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *