डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों पर निलंबित हुआ इंस्पेक्टर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
डीजीपी अशोक कुमार ने एक इंस्पेक्टर को घटना की तहरीर ना लेने की लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। इसी के साथ घटना का खुलासा करने की जिम्मेदारी संबंधित थाना पुलिस व एसटीएफ को सौंप दी है।
08 दिसम्बर, 2020 की सुबह बीएस चौहान संयुक्त सचिव, आबकारी ने डीजीपी अशोक कुमार को बताया कि उनका ट्रक टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए गया था। लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक 05 दिसम्बर, 2020 को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमायूँ इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला। जिसमें ड्राइवर और उपरोक्त 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी। इस संबंध में सम्बन्धित इकाई के प्रतिनिधि तथा ट्रांसपोर्टर ने 06 दिसम्बर 2020 को घटना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना द्वाराहाट पहुंचे। द्वाराहाट थाना प्रभारी ने घटना की तहरीर नहीं ली।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने और घटना की तहरीर न लेने व रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ को भी केस वर्कआउट के लिए अलग से टीम लगाने हेतु निर्देशित किया गया।