कोरोना: प्रदेश में 12 की मौत, 632 मरीजों से हरिद्वार में 83 में पुष्टि




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रदेश में कोरोना के 632 मरीजों के मामले सामने आए। जबकि 12 की मृत्यु हो गई। प्रदेश में अब 5399 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि हरिद्वार में 83 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। हरिद्वार जनपद में अब कोविड केयर सेंटरों में 61, होम आईसोलेशन में 177 मरीज भर्ती है। जनपद में इस समय 238 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज सुचारू है। सीएमओ ने डा एसके झा ने बताया कि 33 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया। मंगलवार को सैंपल 2249 लोगों के लिए गए। हालांकि अभी 1871 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।