हरिद्वार में प्रकृति प्रेम और संस्कारों की सुगंध को महकाएंगे गोविंदपुरीवासी, देंखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार में प्रकृति प्रेम और संस्कारों की सुगंध को गोविंदपुरी कॉलोनी के लोग महकायेंगे। कॉलोनी के लोगों ने अपनी प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया है। सभी के श्रमदान से पार्क की खूबसूरती को बरकरार रखा जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रतिमाह एक हवन यज्ञ का आयोजन कराने का भी निर्णय किया गया हैं। कॉलोनीवासियों की इस संकल्प से हरिद्वार के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी तथा आने वाली युवा पीढ़ी को हवन यज्ञ के महत्व को जानने का अवसर मिलेगा।
रविवार को गोविंदपुरी कॉलोनी के लोगों ने पार्क में एकत्रित होकर अपने पार्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी को स्वीकार किया। कॉलोनीवसी अवतार भूषण भारतीय ने सभी को पार्क के हितों की रक्षा करने के लिए जागरूक करते हुए श्रमदान करने की अपील की। जिसके बाद सभी ने एक स्वर में सहयोग करने का भरोसा दिया। सभी ने कहा कि पार्क को भव्य बनाया जायेगा। जिससे बुजुर्ग आराम से बैठ सके और बच्चे खेल सके। इस दौरान भाजपा की वरिष्ठ नेत्री संजना शर्मा ने भी अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पार्क को संवारना हमारा नैतिक दायित्व है। इसीलिए सभी को एकजुटता के साथ देखभाल में सहयोग करना होगा। सभी ने आर्थिक सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान दीपक ध्यानी, बिटटु चौधरी, पप्पू चौधरी, नैथानी, त्यागी जी समेत कई बुजुर्ग महिलाएं उपस्थित रही।