फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलेगा मासूम का मुकदमा, आरोपी की संपत्ति होगी सील: मदन कौशिक




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में मासूम के साथ हुई दरिंदगी का मामला सामने आने के 48 घंटे बाद शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि मासूम को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलेगा और आरोपी की संपत्ति सील होगी। उन्होंने दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पीड़िता के घर पहुंचे। हालांकि उनके घटना के दो दिन बाद पहुंचने पर लोगों ने​ विरोध किया। पीड़ित परिवार से मिलने पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आरोपियों पर सख्त धाराओं में मुकदमा चलेगा। मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलेगा, ताकि दोषी को जल्द सजा मिल सके। उन्होंने एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस को निर्देश दिए कि दूसरे आरोपी को तत्काल गिरफतार करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस प्रकरण को लेकर खुद चिंतित है। वे इस प्रकरण की पूरी जानकारी लगातार ले रहे हैं।

यह भी पढ़िये — मासूम का हत्यारोपी गिरफ्तार, दुराचार के प्रयास के दौरान गला दबाकर की हत्या
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का काम पूरी पैरवी से होगा।

यह भी पढ़िये —— शहरी विकास मंत्री के मासूम के घर पहुंचने से पहले की जनता ने किया विरोध, देखें वीडियो