लेखपाल और ग्राम प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार तहसील के एक लेखपाल और ग्राम प्रधान ने युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। युवक की तहरीर पर ग्राम प्रधान और लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
थाना कनखल प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि हिमांशु पुत्र स्वर्गीय संजय निवासी ग्राम जियापोता ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया है कि लेखपाल वेदपाल सैनी और कटारपुर के ग्राम प्रधान नूतन कुमार ने उसके साथ मारपीट की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
वहीं कनखल थाना में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई है। कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी बहन श्वेता शर्मा उर्फ तनु 22 दिसंबर को बिना बताए घर से लापता हो गई है।
वहीं कनखल पुलिस ने जगजीतपुर से कपिल पुत्र अमर सिंह निवासी गंदासपुर बिजनौर को चाकू के साथ गिरफतार किया है।