उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शीतकालीन छुट्टियां निरस्त




Listen to this article

उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शीतकालीन छुट्टियां निरस्त
नवीन चौहान
उत्तराखंड राज्य के राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में संचालित कक्षा दस एवं 12 का शिक्षण कार्य यथावत जारी रहेगा। इस बार शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने महानिदेशक विद्यालीय शिक्षा को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश को रद्द कर दिया गया है। विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु शिक्षक अपनी कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करते रहेंगे। प्रतिकुल मौसम होने की दृष्टि में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय ले सकते हैं।

यह भी पढ़िए – हरिद्वार के 12 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, यह बरती थी लापरवाही