मासूम को श्रद्धांजलिः एक रूपये में करेंगे जाम लगाने वालों पर लगे मुकदमों की पैरवी




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
मासूम को श्रद्धांजलि देते समय और फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाए जाम के बाद दर्ज हुए मुकदमों की पैरवी के बदले में हरिद्वार रोशनाबाद के अधिवक्ता मात्र एक रूपये की फीस लेंगे। इसके अलावा हरिद्वार के युवा अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन को ज्ञापन देकर आरोपियों की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध न होने देने की मांग उठाई।
20 दिसंबर को हरिद्वार में 11 साल की मासूम की दरिंदे ने दुष्कर्म कर अपना अपराध छिपाने के लिए हत्या कर दी थी। मासूम की हत्या को लेकर जनपद की सभी वर्ग की जनता में आक्रोश है। आक्रोशित जनता ने मासूम के दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरिद्वार की जनता ने दो बार जाम लगाया। जाम लगाने पर हरिद्वार पुलिस अभी तक करीब 800 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है।  मुकदमा दर्ज होने के बाद से जनता में और ज्यादा आक्रोश है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सत्ता अपनी नाकामी छिपाने के लिए और लोगों की आवाज दफन करने के लिए लोगों पर मुकदमा दर्ज करवा रही हैं। अब मामले में मुकदमे दर्ज होने पर हरिद्वार बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मासूम प्रकरण मामले में दर्ज हुए मुकदमों की पैरवी के बदले में मात्र एक रूपये की फीस लेने की घोषणा की है। युवा अधिवक्ता वरूण बालियान का कहना है कि अति संवेदनशील मामले में पुलिस आरोपी को तो गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी है और अपनी नाकामी छिपाने के लिए जनता पर मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। अधिवक्ता वरूण बालियान ने बताया कि हाईवे जाम के चलते हुए मुकदमों की पैरवी के बदले में मात्र एक रूपये फीस लेंगे। वहीं, उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नमित शर्मा को ज्ञापन सौंपकर दरिंदे आरोपियों के पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध न होने देने की गुहार लगाई। वहीं, कई अधिवक्ताओं ने मासूम का मुकदमें की पैरवी में भी किसी प्रकार की शुल्क न लेने की बात कही है।

यह भी पढ़िए — मासूम को न्याय दिलाने को डीजीपी अशोक कुमार से मिले भाजपा के चार विधायक, ये उठाई मांग