नवीन चौहान
हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने बाइक लूटने वाले गिरोह को गिरफतार किया है। पुलिस ने उनके पास से बिना नंबर की दो बाइकें बरामद की है। वे किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नए साल को लेकर पुलिस चेकिंग और गश्त कर रही थी। गश्त पर उतरीं पुलिस ने सक्षम विहार कालोनी जगजीतपुर से राहगीरों से लूट की योजना बना रहे चार युवकों को धर दबोचा। उनके पास से एक चाकू और बिना नंबर की एक बाइक पल्सर और एक हीरो स्पलेंडर बरामद की है।
यह है पकड़े गए आरोपी
विकास कुमार उर्फ ठाकुर पुत्र मदनपाल निवासी हबीबपुर कुंडी थाना लक्सर।
— आशीष उर्फ कोमल पुत्र जीत सिंह निवासी रायसी थाना लक्सर।
— जौनी पुत्र विनोद निवासी ग्राम दरगाहपुर थाना लक्सर।
— टिंकू पुत्र दिलबाग निवासी गैस गोदाम के पास जमालपुर कलां थाना कनखल।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
— कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी जगजीतपुर राजेंद्र सिंह रावत, अजय कृष्ण, कांस्टेबल पंकज देवली, जयपाल सिंह, रविंद्र प्रसाद का सहयोग रहा।
बाइक लूटने वाला गैंग गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में छिपेे थे बदमाश




