उत्तराखंड के 31 इंस्पेक्टरों का दूसरे जनपदों में किया तबादला, हरिद्वार से 11 भेजे




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने 31 इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। उन्हें दूसरे जनपदों में भेजा गया है। इनमें हरिद्वार से 11 इंस्पेक्टरों को दूसरे जनपदों में भेजा हैं, जबकि हरिद्वार में केवल चार इंस्पेक्टरों को भेजा गया है।
हरिद्वार से महेंद्र सिंह, खजान सिंह, गजेंद्र दत्त, संतोष सिंह कुंवर, कमल मोहन भंडारी, अजय कुमार जाटव, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह खोलिया, हरिओम राज चौहान, गोविंद कुमार, रविंद्र कुमार, अजय सिंह का दूसरे जनपदों में किया हैं। जबकि विपिन चंद्र पाठक, प्रथ्वी सिंह, राकेंद्र सिंह, मुकेश सिंह चौहान को हरिद्वार में भेजा गया है।
डीआईजी रेंज नीरू गर्ग ने आदेश जारी करते हुए सभी इंस्पेक्टरों को नई तैनाती वाले जनपदों में 5 जनवरी को ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए हैं।

इंस्पेक्टरों के तबादला सूची नंबर एक

 

इंस्पेक्टरों के तबादला सूची नंबर दो