नवीन चौहान
हरिद्वार
ऋषिकेश एम्स के चिकित्सक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाली महिला के करीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला के करीबी युवक ने फेसबुक पर डॉक्टर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
कोतवाली ऋषिकेश में एम्स ऋषिकेश में कार्यरत चिकित्सक डॉ नवनीत मैंगो की तहरीर पर अशोक नांद्रा सुधांशु नाद्रा मंजू नांद्रा निवासी पंजाबी मोहल्ला अंबाला कैंट और गोपाल कृष्ण अय्यर निवासी शांताराम टावर शिवाजी पथ गणेश नगर ठाणे मुंबई के विरुद्ध तहरीर पर ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज हुआ था। मुकदमे की विवेचना हरिद्वार नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को सौंपी गई थी। अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला ने डॉक्टर से ₹500000 की रंगदारी मांगी गई थी।जिसे न देने पर महिला मंजू नांद्रा के परिचित गोपाल कृष्ण अय्यर निवासी शांताराम टावर शिवाजी पथ गणेश नगर ठाणे मुंबई ने एक अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर की थी। मामले की जांच करते हुए प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गोपाल कृष्णा अय्यर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ऋषिकेश न्यायालय में पेश कर जिला कारागार भेज दिया गया।
एम्स के डॉक्टर से पांच लाख की रंगदारी,आरोपी ने की अभद्र टिप्पणी, गिरफ्तार

