हरिद्वार के व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, दो भाईयों की करतूत




Listen to this article


गगन नामदेव
हरिद्वार के एक व्यापा​री को मकान दिलाने के नाम पर फर्जी अनुबंध कर करीब छह लाख की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी दोनों सगे भाई फरार है। घटना कनखल की है।
कनखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि विजय गर्ग निवासी कनखल से दीपक ठाकुर व गौरव ठाकुर ने दुकान व मकान दिलाने के नाम पर करीब छह लाख की रकम हासिल कर ली। जिसके एवज में एक अनुबंध किया गया। जिसके बाद आरोपी भाई फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए है।