हरिद्वार में 120 किमी की स्पीड से होगा ट्रेन का ट्रायल, देखें वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान.

हरिद्वार में ट्रेन का एक बार फिर से ट्रायल होगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने सूचना जारी कर दी है। ​पिछली बार ट्रायल के दौरान ज्वालापुर सीतापुर के बीच एक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई थी। इस बार कोई हादसा न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर से अनाउंस कर लोगों को अलर्ट किया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह चार बजे के बाद रेलवे ट्रैक की ओर न जाए। लोगों को बताया गया कि ट्रेन का ट्रायल होगा जिसकी स्पीड़ करीब 120 किमी प्रति घंटा होगी। देर रात तक इस संबंध में लोगों को सूचना दी जाती रही।