गगन नामदेव
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। आरोपी अनुराग से करीब 19 ग्राम व अभिनव से 11 ग्राम स्मैक बरामद कर सीज कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर नगर कोतवाली पुलिस लगातार मादक पदाथों की तस्करी की रोकथाम में जुटी है। इसी क्रम में नगर कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनुराग शर्मा उर्फ अन्नु आयु 27 साल पुत्र अशोक शर्मा निवासी खन्ना नगर व अभिनव उर्फ शिवम आयु 25 साल पुत्र सुभाष सिंह निवासी जसोई नगला थाना तितावी मुजफ्फरनगर यूपी,हाल निवासी इंद्राबस्ती खड़खड़ी, हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार पुलिस ने दबोचे दो स्मैक तस्कर, केनिबेट मंत्री की कॉलोनी में घर



