एसआर मेडिसिटी में हरिद्वार वालों के दिल की हिफाजत करेंगे डॉ अनुराग रावत





नवीन चौहान
उत्तराखंड के नामी कार्डियोलोजिस्ट डॉ अनुराग रावत ने हरिद्वार के लोगों की दिल की धड़कनों को सुरक्षित रखने के लिए कनखल जगजीतपुर के एसआर मेडिसिटी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को देखना शुरू कर दिया। प्रत्येक रविवार की सुबह 9 बजे 11 बजे तक वह दिल के मरीजों का हाल जानेंगे और उनको दवाईयां देंगे। 21 फरवरी की सुबह डॉ अनुराग रावत ने एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल में तमाम दिल के मरीजों को देखा और सलाह दी।
सरल व्यक्तित्व के धनी डॉ अनुराग रावत प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ है। उनकी ख्याति दूर दराज के इलाकों में फैली है। मानवीय दृष्टिकोण से डॉ अनुराग रावत बेहद संवेदनशील है। दिल के मरीज डॉ अनुराग रावत को अपना भगवान मानते है। विगत कई दशकों से जौलीग्रांट में हृदय के मरीजों का इलाज कर रहे डॉ अनुराग रावत मरीजों के जौलीग्रांट पहुंचने की समस्याओं को देखते हुए विभिन्न इलाकों में कैंप के माध्यम से अपनी सेवाएं देते रहे है। इसी के चलते डॉ अनुराग रावत ने हरिद्वार जनपद के मरीजों के लिए रविवार का दिन सुबह 9 बजे 11 बजे तक एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल के लिए रखा है। बताते चले कि एसआर मेडिसिटी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल जगजीतपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित है। इस अस्पताल में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। कार्डियक मॉनिटर एवं ईसीजी की सुविधा भी है। अस्पताल के निदेशक डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार के लोगों को अच्छा और सस्ता इलाज देने की भावना से ही सेवा संकल्प में नामी चिकित्सकों को बुलाकर कैंप लगाया जा रहा है। ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। अगर आपको भी दिल संबंधी किसी प्रकार की तकलीफ है तो आप अगले रविवार के लिए रजिस्ट्रेशन जल्दी करा सकते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *