नवीन चौहान.
कुंभ 2021 के शुरू होने की अभी अधिकारिक अधिसूचना नहीं हुई लेकिन अधिसूचना से पहले ही कुंभ मेला परवान चढ़ रहा है। कुंभ मेला शुरू होने से पहले निकल रही पेशवाई जहां धर्मनगरी में भक्ति के माहौल को और गहरा कर रही है वहीं पेशवाईयों की भव्यता भी अपनी झलक से श्रद्धालुओं को मोहित कर रही हैं।

अब तक उमडते श्रद्धा के सैलाब के बीच, निरंजनी अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाडा, जूना अखाड़ा,अग्नि अखाड़ा, आनन्द अखाडा और किन्नर अखाड़े आदि की पेशवाई ने नगर प्रवेश कर लिया है । जिला प्रशासन ने भी संतों के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी। श्रद्धालुओं ने भारी पुष्प वर्षा कर संतों का अंतर्मन से स्वागत किया और संतों से आशीर्वाद लिया।

कुंभ मेले के पहले चरण की पूर्णता की ओर सकुशल बढ़ना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।
संन्यासी अखाड़ों के सात अखाड़ों में से छः अखाड़े पेशवाई की औपचारिकता पूरी कर चुके हैं।
बैरागी अखाड़ों के अलावा अभी,दो उदासीन और एक निर्मल अखाडे का कुंभ मेले में आगमन बाकी है,11 मार्च को होने वाले शाही स्नान में केवल संन्यासी अखाड़े ही स्नान करेंगे और संन्यासी अखाड़ों का आगमन पूरा होने को है।

अखाड़ों के डेरों में भक्तों की रौनक भी दिखाई देने लगी है। कुंभ मेला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मेले को भव्यता के साथ सुरक्षित संपन्न कराने के लिए अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रहा है।

- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर भूमि विवादों को एक माह में सुलझायेगी पुलिस
- उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में नए कुलपति प्रो. रमाकान्त पाण्डेय
- कड़ाके की ठंड के चलते 15 जनवरी को स्कूलों में अवकाश
- प्रेम हॉस्पिटल की अनूठी पहल, निशुल्क जांच के साथ गरीब मरीजों के लिए मुफ्त सर्जरी का संकल्प
- तप, त्याग और सनातन संस्कृति के संवाहक थे ब्रह्मलीन स्वामी चेतनानंद गिरि महाराज : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी


