हरिद्वार में उधार की रकम के बदले मौत, मुकदमा दर्ज




Listen to this article


गगन नामदेव
हरिद्वार में उधार की रकम की वसूली करने की कीमत एक गरीब सब्जी विक्रेता को जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
घटनाक्रम के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के डोगरिया बस्ती कडच्छ निवासी कुसुम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका परिवार सब्जी व फल बेचने का काम करता है। अंबेडकर पार्क के सामने उसकी सब्जी की ठेली पर बेटा अभिषेक खड़ा हुआ था। एक युवक संत कुमार निवासी कडच्छ वहां पहुंचा और सब्जी मांगने लगा। कुसुम के बेटे ने पहली उधारी चुकाने के लिए कहा। संत कुमार ने गुस्सा दिखाते हुए अभिषेक का हाथ मरोड़ दिया और हाथापाई करने लगा। जिसके बाद वह और उसका पति विरोध करने के लिए संत कुमार के घर पर पहुंचे। संत कुमार व उसके साथी ने कुसुम और उसके पति के साथ मारपीट कर घायल कर लिया। इसके साथ ही आरोपी ने उसके पति यशपाल को धक्का दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि धक्का लगने व मारपीट से उसका पति बेहोश हो गया। जबकि आरोपी वहां से फरार हो गए। पति को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।