सीपीयू इंस्पेक्टर समेत 12 को एसएसपी ने किया सस्पेंड




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी हरिद्वार द्वारा मंगलवार की शाम आकस्मिक चेकिंग के दौरान रानीपुर मोड़ पर ड्यूटी पर नियुक्त यातायात पुलिस के 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहां पर जाम की समस्या उत्पन्न होने पर एसएसपी ने सीपीयू प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए बुलाया लेकिन सीपीयू टीम का रिस्पांस टाइम सही नहीं होने पर एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

निरीक्षक सीपीयू रतनमणी सेमवाल,
उ0नि0 सीपीयू सोहन लाल जोशी
उ0नि0 सीपीयू धर्मवीर,
हे0कानि0 यातायात सुनील कुमार
कानि0 cpu अशोक कुमार,
कानि0 cpu विनोद चौहान,
कानि0 cpu पंकज रावत
कानि0 cpuअंकित थपलियाल
कानि0 cpuअमित कुमार
कानि0 cpuप्रशान्त मिश्रा
कानि0 cpu मुकेश पवार
कानि0 यातायात शेर सिंह।