नवीन चौहान.
सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर्व पर जहां मेला प्रशासन ने 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कुंभ क्षेत्र में स्नान करने का दावा किया वहीं हरिद्वार के व्यापारियों ने इस पर सवाल उठाया है। व्यापारियों का कहना है कि यदि श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार आयी तो वह थी कहां, कुंभ पर्व के बावजूद शहर के बाजार तो सूने पड़े थे।

हरिद्वार के व्यापारियों ने कुंभ महापर्व 2021 के दूसरे शाही स्नान का अपने तरीके से कटाक्ष किया. व्यापारियों ने बाज़ार में सन्नाटे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की. इसी के साथ व्यापारियों ने बाजार में क्रिकेट भी खेला. क्रिकेट खेलने की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है उसका न्यूज 127 ये दावा नहीं करता कि यह शाही स्नान पर्व के दिन का है, लेकिन वायरल करने वाले व्यापारियों की ओर से इसके शाही स्नान पर्व के दिन के होने का दावा किया गया है।
- डीएम अंशुल सिंह बोले खनन न्यास निधि से स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल की व्यवस्था होगी बेहतर
- हरिद्वार पुलिस चप्पे—चप्पे पर करेंगी निगहबानी, मेला क्षेत्र के 11 जोन व 36 सेक्टरों में खाकी अलर्ट
- पुराने बैंक खातों में पैसे जमा करके यदि गए हैं भूल, तो करें ये काम
- ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले हुए लंगड़े
- डिप्टी एसपी के पास मिली 92 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी, सरकार ने किया सस्पेंड




