नवीन चौहान
विजिलेंस की टीम ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह पंवार को 35 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचा है। आबकारी विभाग का यह इंस्पेक्टर शराब के एक ठेकेदार को लगातार ठेका बंद करने की धमकी दे रहा था। तथा ठेका चलाने की एवज में प्रतिमाह 35 हजार की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस से कर दी।
विजिलेंस की इंस्पेक्टर साधना त्यागी ने जाल बिछाया और आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह पंवार को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम उसके कार्यालय और घर पर छापेमारी कर रही है। मानवेंद्र रूड़की में तैनात है।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मानवेंद्र को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा




