नवीन चौहान.
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में जारी कोविड कर्फ्यू को अगामी 3 अगस्त तक और बढ़ा दिया है। यह निर्णय कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है। इस संबंध में नई एसओपी जारी की जा रही है।
इस दौरान राज्य सरकार ने बड़ी राहत भी दी है। अब सैलून-स्पा भी सामान्य दुकानों की तरह ही संचालित हो सकेंगे। इसके साथ ही अब प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाने पर छूट दे दी है।
सामाजिक एवं राजनीतिक आयोजनों को भी कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर कर दिया गया है। यानी अब सक्षम अधिकारी से परमिशन लेकर सामाजिक और राजनीतिक आयोजन किए जा सकेंगे। इसके साथ ही ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।
सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे, ऑनलाइन कक्षा डिस्टेंस लर्निंग के जरिए संचालित होंगी, कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे।
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 54 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 50 स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है।
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार शाम छह बजे तक 25618 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नए संक्रमित मरीजों में नैनीताल जिले में 10, देहरादून व हरिद्वार में आठ-आठ, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में छह-छह, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में तीन-तीन, चमोली में दो, टिहरी व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।
- डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में हुआ दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) का भव्य आयोजन
- एकता दिवस पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के सम्मुख दिखेगी उत्तराखंड की झलक
- CM पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ में 85.14 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
- विधायक आदेश चौहान ने की हाईवे क्रॉसिंग व कनेक्टिंग रोड परियोजनाओं को लेकर एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक
- मदन कौशिक संभालेंगे बिहार में प्रधानमंत्री की जनसभा रैली की कमान




