नवीन चौहान.
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार अपने पैतृक गांव कुराना पहुंचे। जहां स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह के दौरान उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भेंट स्वरूप भाला भेंट कियौ

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि वह आज अपने पैतृक गांव कुराना में अलकनंदा के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वागत समारोह में सम्मिलित हुए। समारोह के दौरान भारत के गोल्डन ब्वॉय Neeraj Chopra को आशीर्वाद स्वरुप भाला भेंट किया।

समारोह की कुछ यादगार तस्वीरें भी डीजीपी अशोक कुमार ने साझा की है। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से नीरज के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
बतादें उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का हरियाणा के कुराना गांव में पैतृक घर है और नीरज चोपड़ा कुराना गांव का भांजा है।