चार इंस्पेक्टरों के तबादले, मनोज मैनवाल को प्रभारी एएचटीयू और साइबर सैल की जिम्मेदारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने चार निरीक्षकों के तबादले किये हैं। इनमें निरीक्षक मनोज मैनवाल को प्रभारी एएचटीयू के अलावा हाईकोर्ट सैल, सीसीटीएनएस, एडीटीएफ और साइ​बर सैल की जिम्मेदारी दी है।

इनके अलावा निरीक्षक मनीष उपाध्याय को पुलिस लाइन से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, बीट, सत्यापान, सम्मन सैल, एसपीसी की जिम्मेदारी दी है। निरीक्षक देवराज शर्मा को पुलिस कार्यालय से प्रभारी समाधान पोर्टल, श्रमिक प्रकोष्ठ, सिटीजन पोर्टल, सीएम हेल्प लाइन की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक आरके सकलानी का पुलिस लाइन से प्रभारी एसआईएस, होमी साइड सैल, कोविड 19 सैल, सेवा का अधिकारी व प्रभारी निर्वाचन सैल की जिम्मेदारी दी है।