एसएसपी ने देर रात 6 इंस्पेक्टरों को दी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी ने देर रात जिले में छह इंस्पेक्टरों के तबादले किये हैं। थानों में तैनात इंस्पेक्टरों को हटाकर उनके स्थान पर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टरों को थानों की जिम्मेदारी दी गई है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन से छह नए इंस्पेक्टरों को थाने की जिम्मेदारी दी है। इनमें थाना सरधना, थाना मवाना, थाना लिसाड़ी गेट, थाना हस्तिनापुर, थाना ब्रहमपुरी और थाना नौचंदी शामिल है।

दिनेश चंद्र शर्मा को ब्रहमपुरी, जितेंद्र कुमार सिंह को नौचंदी, उत्तम सिंह राठौर को लिसाड़ीगेट, दिनेश सिंह यादव को हस्तिनापुर, विष्णु कौशिक को मवाना और लक्ष्मण वर्मा को सरधना थाना प्रभारी बनाया गया है।