VIDEO: सीसीआर की ओर भागा सिपाही का हत्यारा, सीसीटीवी में कैद हुआ




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल सिपाही की गोली मारकर जान लेने वाला बदमाश सीसीआर से होते हुए हाथीपुल की ओर भागा है। उसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है।
हरिद्वार पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक बदमाश सीसीआर की ओर से हाथीपुल की ओर भागते हुए देखा गया है। उसकी तलाश में आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। झुग्गी झोपड़ी के अलावा सभी घाटों पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत स्वयं बदमाश की तलाश में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि एक स्थान पर सीसीटीवी में बदमाश कैद हो गया है। उसके उलटे हाथ में चोट भी लगी होने की संभावना जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि वह अपना एक हाथ मोड़ कर भागता हुआ देखा गया है।