फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के ​हत्यारे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा: VIDEO




Listen to this article


नवीन चौहान
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के सिपाही को गोली मारने वाले बदमाश को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने पूरी रात सघन चेकिंग अभियान चलाया। आरोपी अंशु यूपी के बलिया का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि एक अन्य अपराधी को भी हरिद्वार पुलिस ने दबोचा है। फिलहाल हरिद्वार पुलिस की इस कामयाबी से हरियाणा पुलिस को बड़ी राहत मिली है।

आरोपी अंशु को गिरफ्तार कराने के पीछे एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही है। दोनों पुलिस अफसर पूरी रात सड़कों और जंगलों में चेकिंग करते रहे। पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते दिखे। जिसके चलते ही पुलिस को सफलता मिली।

आरोपी बदमाश रोड़ीबेलवाला में घास के भीतर छिपा हुआ था। जिसको पकड़ने के लिए सीओ सिटी करीब आधा किलोमीटर तक पीछा करते रहे। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर घास में छिप गया। पुलिस के जाने का इंतजार करता रहा। लेकिन मुस्तैद रही हरिद्वार पुलिस घास में सर्च करती रही। आखिरकार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही पुलिस टीम को सफलता मिल पाई.