कोतवाली गंगनहर प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस तोड़ रही सटोरियों की कमर




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कोतवाली गंगनहर प्रभारी अमरजीत सिंह क्षेत्र में अपराध करने वालों पर नकेल कसते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की रहे हैं। क्षेत्र में जुआ और सटटा खेलने वालों पर भी पुलिस नकेल कस रही है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा व0उप0निरी0 के साथ सभी चौकी / हल्का प्रभारियों की थाना क्षेत्र में नियुक्त चेतक पुलिस कर्मियों की टीमें गठित कर अभियान के रूप में कार्यवाही की जा रही है। इसी टीम में चेतक 49 के द्वारा दिनांक 18.10.2021 को रात्रि में सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए गोलमंडी रुड़की से जुलुफ्कार पुत्र मंजूरा निवासी रामपुर कोतवाली गंगनहर को नगदी 1420/-रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमश मु0अ0सं0 633 /21 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1-का0 577 संदीप यादव
2-का0 627 वीरेंद्र