गैस का सिलेंडर सिर पर उठाकर हरीश रावत ने किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन




Listen to this article

नवीन चौहान.
बढ़ते डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेशभर में पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन किया।

राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित यूनिवर्सल पेट्रोल पंप के बाहर कांग्रेसी नेताओं ने धरना दिया।

डोईवाला में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने गैस का सिलेंडर सिर पर उठाकर विरोध जताया।

डोईवाला में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया।

धरने प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, वीरेंद्र पोखरियाल, गरिमा दसोनी आदि शामिल हुए।