विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिये स्थगित




Listen to this article


देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।
सत्र स्थगन के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश एवं जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया। इस शीतकालीन सत्र की कार्यवाही कुल 15 घंटे 42 मिनट तक चली। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान विधान सभा को 250 प्रश्न प्राप्त हुए।
जिसमें स्वीकार 14 अल्पसूचित प्रश्न में 01 उत्तरित,
64 तारांकित प्रश्न में 04 उत्तरित, जबकि 143 आताराकिंत प्रश्न में 03 उत्तरित किए गए। उन्होंने बताया कि कुल 24 प्रश्न अस्वीकार एवं पांच विचाराधीन रखे गए।
श्री अग्रवाल ने बताया कि 05 याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गई। नियम 300 में प्राप्त 43 सूचनाओं में से 21 सूचनाएं स्वीकृत हुईं, जबकि 22 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिए रखी गईं। उन्होंने बताया कि नियम-53 में 32 सूचनाओं में 02 स्वीकृत एवं 13 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई। नियम-58 में प्राप्त 11 सूचनाओं में 10 को स्वीकृत किया गया। नियम-299 में 1सूचना प्राप्त हुई, जो कि स्वीकृत की गई। उन्होंने बताया कि नियम-112 में 1सूचना प्राप्त हुई, जो कि स्वीकृत की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र में 10 विधेयक और एक अध्यादेश सदन के पटल से पारित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान 27वीं बार ऐसा हुआ कि सदन के भीतर प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा पूछे गए सभी तारांकित प्रश्न निश्चित समायावधि (एक घंटा 20 मिनट) में उत्तरित हुए।