आपस में हुड़दंग और झगड़ा करते चार गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
आपस में हुडदंग और झगड़ा करते चार लोगों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के परिप्रेक्ष्य में शराब पीकर झगड़ा और हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चल रहे अभियान व निरोधात्मक कार्यवाही के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिनांक 1 दिसंबर 2022 को कस्साबान में आपस में झगड़ा कर कोई संज्ञेय अपराध करने की घटना की संभावना को देखते हुए 04 व्यक्तियों को कस्साबान से गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालानी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सावेज पुत्र निसार अहमद, सलीम पुत्र याकूब, अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल हमीद, फहीम पुत्र अब्दुल हमीद सभी निवासी मोहल्ला कस्साबान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार है।