15 जनवरी तक पदयात्रा, साइकिल बाइक रैली नहीं निकाल सकेंगे राजनीतिक दल




Listen to this article

नवीन चौहान.
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने घोषणा कर दी है। घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

चुनाव आयुक्त ने प्रेसकांफ्रेंस में बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी दल को पदयात्रा, साइकिल या बाइक रैली निकालने की अनमुति नहीं होगी।

डोर टू डोर जनसंपर्क करने के लिए केवल पांच लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करने के लिए पार्टियों को कहा गया है।

15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक। कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी।

घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति। जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी।