उत्तराखंड में कोरोना के लिए 6603 नए सकंमित, सबसे अधिक दून में मिले, एक की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2127 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 354304 पहुंच गया है। हालांकि अब तक उत्तराखंड मे 333365 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी भी उत्तराखंड में 6603 केस एक्टिव हैं। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में उत्तराखंड में कोरोना के 2127 नए मामले सामने आये। इनमें देहरादून में 991, हरिद्वार में 259, पौड़ी में 48, उतरकाशी में 13, टिहरी में 35, बागेश्वर में 4, नैनीताल में 451, अलमोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 30, उधमसिंह नगर में 189, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत में 26, चमोली में 25 नए मामले सामने आए। कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत भी हुई।