नवीन चौहान.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में हरिद्वार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 263 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 930 हो गई है।
नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। स्थानीय प्रशासन ने कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।
मकर संक्राति स्नान पर्व पर भी बढ़ते संक्रमण के कारण रोक लगा दी गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर भी पाबंदी लगायी गई है।