पुलिस ने बॉर्डर एरिया में चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान, देखें फोटो




Listen to this article

नवीन चौहान.
चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है। बुधवार को डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह चेकिंग अभियान जनपद के सभी बॉर्डर पर चलाया गया। इस दौरान नारसन बॉर्डर और श्यामपुर बॉर्डर पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को रूकवार कर उनकी चेकिंग की गई। चौकी अमानतगढ़ बुग्गावाला क्षेत्र में भी वाहनों की चेकिंग की गई।

पुलिस के मुताबिक यह चेकिंग अभियान चुनाव संपन्न होने तक इसी तरह जारी रखा जाएगा। पुलिस कर्मचारियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए चेकिंग कराने के निर्देश दिये गए हैं।

यदि कोई कोविड गाइड लाइन का पालन करता नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ कोविड महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।