नवीन चौहान.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अपर निजी सचिव की परीक्षा में 288 में से केवल 104 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। यह परीक्षा हरिद्वार में संपन्न करायी गई।
परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार एस.एल सेमवाल ने अवगत कराया कि दिनांक 30 जनवरी 2022 (रविवार) को ‘‘महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड, नैनीताल में अपर निजी सचिव परीक्षा-2021 के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन पूर्वाहन 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एकल सत्र में किया गया।
उक्त परीक्षा, परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में संपन्न हुई। उक्त प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में कुल 288 अभ्यर्थियों में से 104 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 184 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल 36.11 प्रतिशत रहा है