योगी आदित्यनाथ के बोल पर अखिलेश का पलटवार, कहा खून में गर्मी नहीं रही तो मर जाएंगे




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी में प्रथम चरण के मतदान का प्रचार इस समय जोरों पर है। यहां 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। सभी प्रमुख दल प्रचार अभियान में जुटे हैं। एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ जहां सपा और रालोद गठबंधन पर जमकर निशाना साध रहे हैं वहीं अखिलेश भी उन्हें जवाब दे रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद सब गरमी ​निकाल दूंगा। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा ऐसी नहीं हो सकती है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। जहां तक गर्मी का सवाल है जिस दिन गर्मी खत्म हो जाएगी हम सब मर जाएंगे।

कहा कि जितने भी लोग हैं अगर उनका खून गर्म नहीं रहेगा तो कोई जिंदा नहीं रहेगा। जयंत चौधरी ने कहा कि सभी किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब और युवा एकजुट होकर आने वाली 10 तारीख को योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें।