वीडियो कांफ्रेसिंग से की एसएसपी मंजूनाथ ने समीक्षा, थाना प्रभारियों को दिये ये सख्त निर्देश




नवीन चौहान.
एसएसपी अल्मोड़ा ने चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक बैरियरों में लगातार सघन चेकिंग करायी जाए, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीं

अल्मोडा के एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और व्यवधान रहित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा/रानीखेत/ऑपरेशन तथा चुनाव सैल/समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में आचार संहिता के दौरान की गई कार्यवाही पर परिचर्चा करते हुए कड़े दिशा-निर्देश दिये गये। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं आपराधिक गतिविधियों में रोक लगाये जाने हेतु 19 बैरियर बनाये गये हैं। प्रत्येक बैरियर में एसएसटी एवं पुलिस टीम द्वारा आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों एवं संदिग्धों की सघन चैकिंग की जाये। चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के निकटतम बैरियर में स्वयं भी चैकिंग करेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत होने वाले रैली, मीटिंग, डोर टू डोर आदि में आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। अपने- अपने क्षेत्र के सभी लाईसेंसी शस्त्र शीघ्र जमा किये जाये। अवैध शराब के कारोबार करने वालों पर कार्यवाही की जाये। गुंडा एक्ट की कार्यवाही के साथ साथ जिला बदर किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। एसएसपी ने कहा कि सभी अपनी अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग से करेंगे तथा दिये गये आदेश निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करेंगे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

ऑनलाईन गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन एवं यातायात ओशिन जोशी, प्रभारी चुनाव सैल संजय पाठक, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, निरीक्षक योगेश उपाध्याय (वाचक) एवं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *