रोहटा में बोले जयंत चौधरी बाबाजी की सरकार किसान विरोधी




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के मेरठ जिले की सिवालखास विधानसभा सीट पर सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद के पक्ष में जयंत चौधरी ने जनसभा की। रोहटा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि बाबाजी की सरकार शुरू से ही किसान विरोधी रही है।

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी कहते थे कि पूंजीपतियों से ही सारे काम करवा लिए जाएंगे तो किसानों का क्या होगा। चौधरी साहब हमेशा से ही किसानों के हित में खड़े रहे। मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबाजी की नजर में सभी गुंडे और माफिया हैं। उनकी नजर में एक गुंडा मैं भी हूं।

उन्होंने कहा कि गांव में बाबा, दादाजी को कहा जाता है। योगी बाबा को क्या पता के बाबा किसे कहते हैं। उनका उग्र स्वभाव है, तो बताइए वो बाबा कैसे हुए। वह कहते हैं 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। अब बाबा जी को कौन समझाए कि हमारे तो खून में ही गर्मी है।

प्रधानमंत्री के बिजनौर कार्यक्रम रद्द होने पर जयंत सिंह ने कहा कि अच्छी धूप खिलने के बाद भी भाजपा का मौसम खराब है। उन्होंने जनता से आहवान किया कि वह अधिक से अधिक मतों से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं।