कमर में देसी तमंचा लगाकर घूम रही थी टीचर, पुलिस ने पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक महिला टीचर को अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान महिला के पास तमंचा मिला।

जानकारी के अनुसार यह घटना यूपी के मैनपुरी की है। पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार महिला पर शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर में लगा एक देसी तमंचा मिला।

तमंचा मिलने पर वह पुलिस को हनक दिखाने लगी, लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक नहीं चली। पुलिस ने तमंचा बरामद होने पर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर न्यायाल के सामने प्रस्तुत कर दिया।

बता दें पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय के निर्देशन में कोतवाली शहर क्षेत्र के जेल चौराहे पर लूट के वाहनों एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलते सघन चेकिंग चल रही थी।

इसी दौरान एक शिक्षिका जो सफेद सूट, ग्रे कलर की जींस और पीठ पर पिट्ठू बैग टांग कर स्कूटी से वहां पहुंची। चेकिंग के दौरान ड्यूटी कर रही महिला पुलिस को उस पर शक हुआ तो वहां मौजूद सभी लोगों के सामने उसकी चेकिंग की गई।