कनखल पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर, दो चोरी के मोबाइल बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना कनखल पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चुराया गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक 17 अप्रैल 2022 को नरेश कुमार निवासी बैल मंडी, जगजीतपुर कनखल ने अज्ञात चोर द्वारा वादी के कमरे से दो मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी के चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 133 / 22 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत कराया था।

विवेचना उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार के सुपुर्द की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कनखल के निर्देशन में उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए अभियुक्त आजाद सलमानी पुत्र सैयाद निवासी बैल मंडी जगजीतपुर को चोरी किए हुए दोनों मोबाइल ओप्पो कंपनी के मात्र सदन पुल के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, कॉन्स्टेबल सत्येंद्र रावत, कॉन्स्टेबल जयपाल सिंह मौजूद रहे।