उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के तबादले, प्रदीप राय एसएसपी अल्मोड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
शासन से प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। इनमें प्रदीप राय को एसएसपी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।

शासन ने शुक्रवार को आईपीएस के तबादले किये हैं। इनमें प्रदीप कुमार राय को एसएसपी अल्मोड़ा बनाया गया है। अभी तक वह उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक थे। अर्पण यदुवंशी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी रेलवेज हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी बनाकर भेजा गया है।

हिमांश कुमार वर्मा जो उधमसिंह नगर में पुलिस अधीक्षक अपराध और यातायात थे उन्हें पुलिस अधीक्षक यातायात और अपराध के पद पर हरिद्वार भेजा गया है। पीपीएस मनोज कुमार कत्याल को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार से अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर, उधमसिंह नगर भेजा गया है।