सहारनपुर में अलविदा जुमे की नमाज के बाद लगे ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के सहारनपुर में फव्वारा चौक स्थित जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज के बाद युवकों ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि सड़क पर नमाज पढ़ने से रोके जाने से गुस्साए युवकों ने करीब आधे घंटे तक ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस से युवकों की जमकर नोकझोंक हुई। बाद में किसी तरह अधिकारियों ने मामला शांत कराया।

जानकारी के अुनसार शहर की जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज के लिए लोग एकत्र हुए थे। कुछ युवकों ने हंगामा करते हुए अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस घटना से मौके पर तनाव फैल गया। शहर में भी हंगामे की सूचना फैल गई। आसपास की कुछ दुकानें इस दौरान बंद भी हो गई।

हंगामा होता देख नगर कोतवाली के अलावा आरएएफ और पीएसी बल भी तैनात किया गया। आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे युवकों को समझाकर मामला शांत कराया।